Home ताजा खबर यातायात बेमेतरा पुलिस द्वारा आम नागरिकों यातायात नियमों के प्रति किया जा...

यातायात बेमेतरा पुलिस द्वारा आम नागरिकों यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा जागरूक।

0

सड़क दुर्घटना मे कमी लाने के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु वाहन चालको को यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट वितरण कर किया गया जागरूक।

बेमेतरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, डीएसपी राजेश कुमार झा, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता हेतु जिला बेमेतरा में यातायात सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति आमजनों को जागरूक करने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 15 नवंबर 2025 को यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, सउनि मोहन लाल साहू व यातायात बेमेतरा पुलिस टीम द्वारा सड़क दुर्घटना मे कमी लाने के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु वाहन चालको को यातायात नियमों से संबंधित पाम्पलेट वितरण कर जागरूक किया गया। पाम्पलेट वितरण अभियान के माध्यम वाहन चालको को बताया गया कि दो पहिया वाहन हो या चारपहिया वाहन या उससे बडी वाहन हो कोई भी वाहन को सीमित गति से चलाया जाय ताकि कोई घटना घटने के पहले ही वाहन को नियंत्रित किया जा सके और घटना को टाला जाये, साथ ही नशे की हालत में वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलने और हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील किया गया।बेमेतरपुलिस की अपील यातायात नियमों का पालन करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मोटर सायकल में मोडिफाइड साइलेंसर न लगाये, अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, बिना नंबर के वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोंग न करें। पीकअप, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाये, संयमित गति से वाहन चलाये एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। बेमेतरा पुलिस आपकी सहायता के लिये है, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version
Skip to toolbar