Home ताजा खबर भिलाई में ओपन नैशनल कराटे टूर्नामेंट में बेमेतरा के खिलाड़ियों का जलवा...

भिलाई में ओपन नैशनल कराटे टूर्नामेंट में बेमेतरा के खिलाड़ियों का जलवा — जीते 17 मेडल!

0

भिलाई में आयोजित ओपन नैशनल कराटे टूर्नामेंट में द वॉरक्राई मार्शल आर्ट्स एंड सेल्फ-डिफेंस अकादमी, बेमेतरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 17 पदक अपने नाम किए हैं। 

इनमें शामिल हैं —
 2 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक, और 12 कांस्य पदक।

टूर्नामेंट दो दिनो का था जिसमें 

पहले दिन भी आस्था वर्मा, अंश सिंह बैस, यशस्वी वर्मा ने रजत,

और वसुंधरा शुक्ला, आरुषि बंजारे, राजवीर वर्मा व तेजस वर्मा ने कांस्य पदक जीतकर बेमेतरा का नाम रोशन किया।

Yashaswi Sahu

दूसरे दिन की मुख्य झलक —
यशस्वी साहू और भावी टंडन ने जीते स्वर्ण पदक,
जबकि आयुषी साहू, भावार्थ सिंह बैस, आरव सिन्हा और रुद्र चौहान ने जीते कांस्य 

खिलाड़ियों ने अपने अद्भुत कौशल, आत्मविश्वास और अनुशासन से न सिर्फ़ अपनी अकादमी बल्कि पूरे बेमेतरा जिले का नाम रोशन किया है।

अकादमी के कोच भानु प्रताप साहू ने बताया कि खिलाड़ियों की यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम, नियमित अभ्यास और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रदर्शन दिखाएंगे।

खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन पर बेमेतरा क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है, वहीं अभिभावकों और खेल प्रेमियों ने कोच एवं टीम को बधाई दी 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version
Skip to toolbar