बेमेतरा जिला साहू संघ का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो गया, जिसमें नरद साहू को भारी मतों से जिला अध्यक्ष चुना गया। खास बात यह रही कि उनके साथ उनकी पूरी पैनल ने भी प्रचंड जीत दर्ज की, जिससे समाज में उत्साह का माहौल बन गया।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही साहू समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। समाजजनों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं टीम का फूल-मालाओं से स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान संगठन की एकता और सामूहिक निर्णय शक्ति साफ झलकती नजर आई।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नरद साहू ने समाजजनों का आभार जताते हुए कहा कि वे साहू समाज के हित में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे।
समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं को नई कार्यकारिणी से सामाजिक विकास, संगठनात्मक मजबूती और समाजहित से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाने की उम्मीद है।
इस चुनाव को साहू समाज की एकजुटता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती का प्रतीक माना जा रहा है।



