बेमेतरा:जिले के इकलौते विवेकानंद स्टेडियम में फैली गंदगी ने खिलाड़ियों और अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि हाल ही में स्टेडियम में हुए निजी कार्यक्रम के बाद परिसर में भारी मात्रा में कचरा और प्लास्टिक फैला हुआ है, जिसकी वजह से दैनिक प्रैक्टिस करने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्टेडियम के मैदान, ट्रैक और दर्शक दीर्घा तक कचरे से ढके नजर आ रहे हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि गंदगी में प्रैक्टिस करना न सिर्फ मुश्किल है, बल्कि चोट लगने और संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं अभिभावकों ने भी प्रशासन से नाराज़गी जताते हुए कहा कि जिले के एकमात्र स्टेडियम में अगर यही स्थिति रही, तो बच्चों का भविष्य अंधेरे में चला जाएगा।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि निजी कार्यक्रम के बाद उचित सफाई नहीं कराई गई और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली।
खिलाड़ियों और कोचों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि स्टेडियम की तुरंत सफाई कराकर खेल गतिविधियों को सुचारू रूप से शुरू कराया जाए, साथ ही भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के बाद सख्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

फिलहाल मामले की शिकायत संबंधित विभाग तक पहुँचा दी गई है और खिलाड़ी प्रशासन की कार्यवाही का इंतजार कर रहे हैं।



