Sunday, December 14, 2025
Google search engine
Homeराजनीतिप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का बेमेतरा के ग्राम बहेरा...

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का बेमेतरा के ग्राम बहेरा में डोर-टू-डोर संपर्क..

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज आज एक दिवसीय प्रवास पर बेमेतरा के ग्राम बहेरा (कारेसरा) पहुंचे…जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया… जहाँ उन्होंने मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान SIR को लेकर डोर-टू-डोर संपर्क किया… और आम जनमानस से संवाद किया…इस दौरान उन्होंने धान खरीदी और बिजली बिल पर आम जनता से संवाद किया… और उनकी समस्याऐं सुनी…उन्होंने कहा कि फ़ॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या आने पर कांग्रेस के नियुक्त बीएलए कार्यकर्ता पूरी सहायता करेंगे…

दीपक बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा की बहेरा एक अच्छा और बड़ा गांव है और यहां SIR की सर्वे भी काफी अच्छी चल रही है। यहां 60 प्रतिशत सर्वे पूरी हो चुकी है लेकिन यहां और इस जिले में सबसे बड़ी दिक्कत यह है की यहां मतदाताओं को सिंगल फॉर्म मतदाताओं को दिया जा रहा है। जबकि स्पष्ट रूप से चुनाव आयोग का कहना है किसी भी मतदाताओं को डबल फॉर्म मिलना चाहिए। वह एक प्रति जमा करेगा और दूसरा प्रति वह अपने पास रखेगी। ताकि कल के दिन दवा आपत्ति में या उसका नाम अगर कट गया उसका नाम चोरी हो गया तो उसी पावती के साथ दावा आपत्ति कर सके। और अपना आपत्ति दर्ज कर सके। उन्होंने कहा की कोई व्यक्ति बोले की कि मैं आवेदन किया है मैंने फॉर्म भरा है लेकिन मेरा नाम नहीं आया। तब वह पावती को लेकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। लेकिन यहां तो दावा आपत्ति कैसे होगा सिंगल फॉर्म है। सरकार जिसका नाम जोड़ना है जोड़ देगा जिसका नाम काटना है काट देगा।मतदाताओं के पास कोई आधार नहीं है। यह एक बड़ा कमियां है बेमेतरा जिला में जहां उसकी दो प्रति फार्म मिलना चाहिए सिंगल फॉर्म मिल रहा है इसको बात करेंगे।

बिजली बिल को लेकर दीपक बैज भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा –

कांग्रेस सरकार के 400 यूनिट बिजली बिल योजना ये सरकार ने खत्म कर दिया। दूसरी चीज चार बार इन्होंने बिजली का रेट बढ़ाया है। स्मार्ट मीटर इन सरकार ने लगाया है वह स्मार्ट मीटर से बिजली कहीं ना कहीं चोरी हो रही है। जिससे ग्रामीणों को आम जनता को महंगी बिजली मिल रहा है। उसको लेकर सब चिंतित है इसलिए हम मांग कर रहे हैं। सरकार से की 200 यूनिट माफ करने से नहीं चलेगा 400 यूनिट कम से कम बिजली बिल हाफ होनी चाहिए।

बिजली बिल में सुरक्षा निधि दर को लेकर दीपक बैज ने कहा सरकार चाहे बिजली बिल का रेट बढ़ा करके हो या स्मार्ट मीटर लगा करके हो बिजली बिल हाफ योजना खत्म करके हो या सुरक्षा निधि के नाम पर हो आम जनता पर यह सरकार सिर्फ लूटने का काम कर रही है। जबकि हमारे यहां कोयला,पानी सब छत्तीसगढ़ में है अभी कोयला का सेंट्रल गवर्नमेंट ने टैक्स कम कर दिया है कोयला तो और सस्ता हो गया है बल्कि बिजली का रेट तो और कम होना चाहिए। लेकिन यह सरकार सिर्फ 2 साल में चार बार बिजली का दर बढ़ाकर आम जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डालने का काम कर रही है। इसको लेकर आने वाला समय में हम फिर से बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी करेंगे। इसी बहाने हम माताओ से और किसानों के साथ बैठकर चर्चा भी कर रहे हैं की बिजली बिल काम आया है कि ज्यादा आया है सभी लोग ने बताया की तीन चार पांच महीने से बड़ा हुआ बिजली बिल आ रहा है जिससे सभी लोग परेशान हैं।

धान खरीदी को लेकर बयान

दूसरी चीज किसान भी परेशान है अभी तक किसानों को टोकन नहीं मिला है और अभी तक धान खरीदी केंद्र व्यवस्थित नहीं हुआ है हम लोग किसानों से भी चर्चा करना है किसान कही ना कही चिंतित दिख रहे है

SIR को लेकर बयान

इसी तरह एस आई आर को लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीर है l यहां दोनों बीएलए हमारा पूरी तरीके से मुस्तैद है और BLO के साथ मिलकर काम कर रहे हैं डोर टू डोर काम कर रहे हैं और उसी तरह हम लोग किसानों को मुद्दों को लेकर हम लोग डोर टू डोर पहुंच रहे हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Skip to toolbar