बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा खड़ी हार्वेस्टर में जा घुसा बलेनो कार

बेमेतरा: बेमेतरा थाना क्षेत्र के पथर्रा गांव के पास नेशनल हाइवे 30 पर देर रात एक फिर दर्दनाक सड़क हादसा होगया । बेरला क्षेत्र के आन्दु गांव से बलेनो कार में सवार 7 लोग सादी की बारात में कवर्धा गऐ थे बारात….वापसी के दौरान उनकी कार देर रात को पथर्रा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग NH 30 मे एक हार्वेस्टर वाहन से टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा सिटी कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा,घटना के बाद लंबी गाड़ी की जाम लगी
इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।और एक व्यक्ति की उपचार के दौरान सिमगा स्वास्थ्य केंद्र में मौत की खबर सामने आरही है!..बेमेतरा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है…. राष्ट्रीय राजमार्ग NH 30 बना लोगो की मौत का अड्डा लगातार हो रही है सड़क हादसा… हादसा मे हो रही है मौत….सड़क हादसा का मुख्य कारण यातायात नियमों का पालन नहीं करना निकल कर सामने आरही है!….







